Home » ब्लॉग » एकनाथ शिंदे यांनी कुणाल कामरा जायबे यांच्यावर पहिली टिप्पणी म्हंटले की त्यांना व्यंगचित्र समजते पण मर्यादा असावी

एकनाथ शिंदे यांनी कुणाल कामरा जायबे यांच्यावर पहिली टिप्पणी म्हंटले की त्यांना व्यंगचित्र समजते पण मर्यादा असावी

Facebook
Twitter
WhatsApp
56 Views

कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादित बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कुणाल के कटाक्ष की तुलना किसी के खिलाफ बोलने के लिए ‘सुपारी; लेने से की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कटाक्ष करते समय एक शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की वजह से प्रतिक्रिया होती है। शिंदे ने सोमवार को कामरा की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और हमें भी व्यंग्य समझ में आता है, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। 

Trending Videos

क्या है मामला?

 

36 साल स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने शो में शिंदे का नाम लिए बिना उनके राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। उन्होंने महाराष्ट्र के एक बड़े राजनीतिक भूचाल का भी हवाला दिया था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी की थी। इसमें शिंदे को बिना उनका नाम लिए ‘गद्दार’ कहा गया था। उन्होंने शिवसेना और एनसीपी के विभाजन सहित महाराष्ट्र में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी चुटकुले बनाए थे।

यह भी पढ़ें- खार पुलिस का कुणाल कामरा को समन, 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया; कॉमेडियन फिलहाल मुंबई में नहीं

 

 

हैबिटेट कॉमेडी क्लब में हुई थी तोड़फोड़

 

टिप्पणी के बाद रविवार की रात शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब पर धावा बोल दिया था। यहीं कुणाल कामरा का शो हुआ था। इसके साथ ही उस होटल को भी नुकसान पहुंचाया गया था, जिसके परिसर में क्लब स्थित है।

 

 

क्रिया प्रतिक्रिया का कारण बनती है: शिंदे

 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक समाचार पत्र के एक कार्यक्रम में शिंदे ने कहा, ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए ‘सुपारी’ लेने जैसा है।’ शिवसैनिकों के उपद्रव पर शिंदे ने कहा कि हर व्यक्ति को एक निश्चित स्तर बनाए रखना चाहिए। अन्यथा, क्रिया प्रतिक्रिया का कारण बनती है।

यह भी पढ़ें- ‘कब तक छिपेंगे? शिवसेना असली रूप दिखाएगी’, कुणाल के माफी मांगने से इनकार के बाद भड़के मंत्री

कुणाल कामरा पर जमकर बरसे शिंदे

 

शिंदे ने कहा, ‘इसी व्यक्ति ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। यह किसी के लिए काम करना है।

कामरा ने शिंदे से माफी मांगने से इनकार किया

 

इससे पहले कुणाल कामरा ने शिंदे से माफी मांगने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की थी, जहां कॉमेडी शो की रिकॉर्डिंग की गई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!