24 Views
Shihan Hussaini Death: अभिनेता, कराटे और तीरंदाजी विशेषज्ञ शिहान हुसैनी का मंगलवार की सुबह ब्लड कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। उनके परिवार ने फेसबुक पर उनके निधन की खबर की पुष्टि की। उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के बेसेंट नगर स्थित उनके निवास स्थान हाई कमांड में रखा जाएगा, ताकि परिवार, आम लोग और छात्र श्रद्धांजलि दे सकें। बाद में उनके पार्थिव शरीर को रोयापेट्टा अमीरुनिसा कब्रिस्तान ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Trending Videos